एचडीएफसी एएमसी का आईपीओ 25 से 27 जुलाई तक खुला रहेगा। इस इश्यू का प्राइस बैंड 1095 से 1100 रुपये प्रति शेयर संभव है। इस इश्यू का लॉट साइज 13 शेयरों का हो सकता है।
एचडीएफसी एएमसी इश्यू के जरिए करीब 2.5 करोड़ शेयर ऑफर कर रही है और कंपनी इसके जरिए 2 हजार 794 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आपको बता दें कि एचडीएफसी एएमसी हाउसिंग डेवलेपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन और स्टैंडर्ड लाइफ इन्वेस्टमेंट का जॉइंट वेंचर है।